#अबभारतकीबारीहै
भारत मे कौन फैला रहा है जातिवाद?
और यह सब अमेरिका करवा रहा है ।
अमेरिका ने हर उस देश को किसी न किसी तरीके से नष्ट कर दिया या अपने कर्ज़े तले दबादिया जो उसे शक्तिशाली होता या अपना गुलाम न बनता नज़र आया ।
ईराक ,अफगानिसतान,मिस्र और पाकिस्तान को वह पूरी तरह समाप्त कर चुका है ।
या तो वह सीधा हमला करता है जैसे अफगानिस्तान पर या तो ग्रह युद्ध कराता है जैसा मिस्र मे । या तो इत्याधिक कज़्रा देकर उसके बूझ तले दबा डालता है जैसे पाकिस्तान को ।
अब अमेरिका ने भारत को उभर्ती हुई शक्ती के रूप मे भांप लिया है ।
और उसके शर्णार्थी यहूदियो द्वारा बसाया गया देश इज़्राईल जिसे वह खुल कर आथ्रिक और सैन्य सहायता देता है, हमारे मान्नीय प्रधानमत्री को भारत की सुरक्षा के ऊपर विशेष सलाह देता है,अमेरिका के सिनेट (संसद)मे साशन कर रहे यहूदी हमारे देश के कथित देशभक्तो को अपने हितैशी समझ आरहे है ।
अमेरिका के पिट्ठु इज़्राईल की सीक्रेट सर्विस एजेंसी हमारे प्राधानमंत्री जी को विशव सबसे अच्छी एजेंसी मालुम देती है ।
अमेरिका ने विशव मे जिधर जिधर भी चाहा अपनी मज़्री से पूरे पूरे राष्ट्र का तखता पलट कर दिया है ।
और अब भारत की बारी है,अमेरिकी सिनेट अपना खेल खेलराहा है ,और देश की सरकार और कथित देश भक्त न जानते हुए उसकी कठपुतली बन चुके है ।

About
Tags
Popular