Feature Label 1

Feature Label 2

Feature Label 3

2nd Feature Label

What's Latest and Fresh in?
Rang o boo

Friday, July 7, 2017


तबला

हिन्दुस्तानी संगीत में प्रयोग होने वाला एक तालवाद्य है जो मुख्य रूप से दक्षिण एशियाई देशों में बहुत प्रचलित है।यह लकड़ी के दो ऊर्ध्वमुखी, बेलनाकार, #चमड़ामढ़े मुँह वाले हिस्सों के रूप में होता है, जिन्हें रख कर बजाये जाने की परंपरा के अनुसार "दायाँ" और "बायाँ" कहते हैं। यह तालवाद्य हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत में काफी महत्वपूर्ण है और अठारहवीं सदी के बाद से इसका प्रयोग शाष्त्रीय एवं उप शास्त्रीय गायन-वादन में लगभग अनिवार्य रूप से हो रहा है। इसके अतिरिक्त सुगम संगीत और हिंदी सिनेमा में भी इसका प्रयोग प्रमुखता से हुआ है। यह बाजा भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, और श्री लंका में प्रचलित है।पहले यह गायन-वादन-नृत्य इत्यादि में ताल देने के लिए सहयोगी वाद्य के रूप में ही बजाय जाता था, परन्तु बाद में कई तबला वादकों ने इसे एकल वादन का माध्यम बनाया और काफी प्रसिद्धि भी अर्जित की।

Wednesday, June 28, 2017

भारत मे कौन फैला रहा है जातिवाद?


#अबभारतकीबारीहै
भारत मे कौन फैला रहा है जातिवाद?


और यह सब अमेरिका करवा रहा है ।
अमेरिका ने हर उस देश को किसी न किसी तरीके से नष्ट कर दिया या अपने कर्ज़े तले दबादिया जो उसे शक्तिशाली होता या अपना गुलाम न बनता नज़र आया ।
ईराक ,अफगानिसतान,मिस्र और पाकिस्तान को वह पूरी तरह समाप्त कर चुका है ।
या तो वह सीधा हमला करता है जैसे अफगानिस्तान पर या तो ग्रह युद्ध कराता है जैसा मिस्र मे । या तो इत्याधिक कज़्रा देकर उसके बूझ तले दबा डालता है जैसे पाकिस्तान को ।

अब अमेरिका ने भारत को उभर्ती हुई शक्ती के रूप मे भांप लिया है ।

और उसके शर्णार्थी यहूदियो द्वारा बसाया गया देश इज़्राईल जिसे वह खुल कर आथ्रिक और सैन्य सहायता देता है, हमारे मान्नीय प्रधानमत्री को भारत की सुरक्षा के ऊपर विशेष सलाह देता है,अमेरिका के सिनेट (संसद)मे साशन कर रहे यहूदी हमारे देश के कथित देशभक्तो को अपने हितैशी समझ आरहे है ।
अमेरिका के पिट्ठु इज़्राईल की सीक्रेट सर्विस एजेंसी हमारे प्राधानमंत्री जी को विशव सबसे अच्छी एजेंसी मालुम देती है ।

अमेरिका ने विशव मे जिधर जिधर भी चाहा अपनी मज़्री से पूरे पूरे राष्ट्र का तखता पलट कर दिया है ।

और अब भारत की बारी है,अमेरिकी सिनेट अपना खेल खेलराहा है ,और देश की सरकार और कथित देश भक्त न जानते हुए उसकी कठपुतली बन चुके है ।

Thursday, June 22, 2017

*जुलाई से चलेगी लखनऊ मेट्रो, 10 रुपए से कम होगा किराया*


*जुलाई से चलेगी लखनऊ मेट्रो, 10 रुपए से कम होगा किराया*

    लखनऊवाले जुलाई माह से 8.9 किमी तक मेट्रो ट्रेन का सफर कर सकेंगे। 15 जुलाई तक केंद्र की ओर से सिक्योरिटी सर्टिफिकेट मिल जाएगा। इसके बाद जुलाई की तीसरे हफ्ते तक राज्य सरकार इसके लोकार्पण की तारीख निश्चित करेगी। इस संबंध में मेट्रो के प्रिंसिपल एडवाइजर ई श्रीधरन ने गुरुवार शाम को पत्रकारवार्ता में जानकारी दी।

इससे पहले वे सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। जहां मुख्यमंत्री ने भी लखनऊ मेट्रो की कार्यप्रगति की प्रशंसा की। मेट्रोमैन ई श्रीधरन कहा कि वो लखनऊ मेट्रो की ओर से किए जा रहे कार्यों पर लगातार नजर बनाये हैं। वे कार्य की प्रगति से संतुष्ट हैं। उन्होंने बताया कि यह देश की पहली ऐसी मेट्रो होगी जिसका प्रथम फेज का कमर्शियल रन सबसे जल्दी शुरू होगा। देश में सबसे पहले शुरू होने के साथ ही यह विश्व भर में भी सबसे तेज मेट्रो संचालन में से एक है। इससे पहले देश में सबसे तेज मेट्रो संचालन कोच्चि में हुआ था। वहां चार साल में रन हुआ था जबकि लखनऊ मेट्रो ने इस फेज का कार्य दो साल नौ महीने में ही पूरा कर लिया है। अब कुछ ही दिनों में इसका कमर्शियल हो सकेगा। यह अपने आप में रिकॉर्ड है।

आठ से 10 के बीच होगा किराया
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मेट्रोमैन ने कहा कि खास बात यह है कि लखनऊ मेट्रो का किराया कोच्चि मेट्रो से कम और दिल्ली मेट्रो के आसपास होगा। कोच्चि मेट्रो में न्यूनतम दर मौजूदा समय में 10 रुपये है जबकि दिल्ली मेट्रो की शुरुआत में ये 8 रुपये था। स्मार्ट कार्ड से किराया मौजूदा समय में 7.20 रुपये है और टोकन से 10 रुपये। बताया जा रहा है कि लखनऊ मेट्रो का किराया भी 8 से 10 रुपये के बीच होगा। हालांकि प्रस्तावित किराए पर मेट्रो बोर्ड की मुहर लग चुकी है। इसे फिलहाल सुरक्षित रखा गया है। कमर्शियल से कुछ समय पूर्व इसे जनता को बताया जाएगा।

अली हसनैन आब्दी फ़ैज़ समाजिक कार्यकरता लखनऊ-

© 2013 Rang o boo. All rights resevered. Share on by deepak.